कोरबा। महापौर संजू सिंह राजपूत ने रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, टीपी नगर कोरबा द्वारा आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क, गेवराघाट में आयोजित “तनाव मुक्ति में ज्ञान का महत्व” विषयक प्रेरणादायी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संगठन की दीदियों ने राजयोग ध्यान, आध्यात्मिक ज्ञान और सकारात्मक चिंतन के माध्यम से तनाव दूर करने के सरल, सहज और प्रभावी उपाय बताए। उपस्थित जनों ने इसे आज के तेज़ भागदौड़ भरे जीवन में अत्यंत उपयोगी बताया।
महापौर संजू सिंह राजपूत ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज को प्रेम, संतुलन और सद्भाव का संदेश देते हैं तथा लोगों को आत्मशक्ति, मानसिक शांति और सकारात्मक जीवन दृष्टि से समृद्ध करते हैं।
उन्होंने सफल आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी संगठन और सभी दीदियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


